- Advertisement -

अमेठी-एल-1 अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे चिकित्साधिकारी बने सच्चे कोरोना योद्वा

0 214

यूपी/अमेठी-एल-1 अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे चिकित्साधिकारी बने सच्चे कोरोना योद्वा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

कोविड-19 महामारी के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में बनाए गए एल-1 अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे संग्रामपुर सीएससी पर कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ0 आरिफ इकबाल आज गुरुवार को एक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है डॉक्टर आरिफ इकबाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वैरीयर्स के रूप में जिला चिकित्सालय एल-1 अस्पताल गौरीगंज में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की सेवा में लगे हैं, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण गंभीर संकट बन कर आया है,न चाहते हुए भी हम सभी को इनके साथ जीना सीखना होगा,इसका मुख्य कारण बहुत लंबे समय तक हम सब कुछ बंद करके नहीं रख सकते, ऐसे में जब तक करोना वाइरस की बैक्सीन बनकर नहीं आ जाती है तब तक बचाव ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना,अनावश्यक कहीं जाने से बचना, मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से निकलना जरूरी है, इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मौसमी फल व नींबू चाय का सेवन करना चाहिए, इससे विटामिन सी प्राप्त होती रहे, इसके अलावा तुलसी,गिलोय का काढ़ा बनाकर सेवन करें। उन्होंने बताया कि इन उपायों से हम काफी हद तक बचाव कर सकते हैं, इस वायरस ने अनेक सामाजिक समस्या भी खड़ी की है, विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा। तभी हम करोना जैसे वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित हमारा परिवार सुरक्षित,हमारा समाज सुरक्षित,तभी मेरा देश सुरक्षित रह सकेगा।

गौरतलब है कि डा0 आरिफ इकबाल पिछले 6 जून से कोविड एल-1 अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे है,इस बीच कोविड के लगभग 38 मरीजो को सेवा देने का कार्य किया। अपनेें पारिवारिक जनो की संवेदनाऐ भी मिलती रही। परिवार में दो छोटे बच्चरे एक बेटी एव एक बेटा भी है।लेकिन समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत और चिकित्सा जैसी सेवा के प्रति अपने कर्तव्य को प्रमुख रूप प्रदान कर रहे है।उन्होने बताया कि कोविड अस्पातल से मुक्त होने के बाद जांच कराने एवं उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही परिवार से मुलाकात हो पायेगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.