- Advertisement -

सुलतानपुर-अपनी कौशल क्षमता के अनुसार प्रवासी पाएंगे रोजगार

0 270

✍️✍️अपनीकौशल क्षमता के अनुसार प्रवासी पाएंगे रोजगार✍️✍️

- Advertisement -

     सुल्तानपुर 16 जून /जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक सुल्तानपुर आए हैं और उन्हें स्वत: रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवा मित्र एप्लीकेशन का विकास कराया गया है,  जिसके माध्यम से इलेक्ट्रिकल प्लंबिंग आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षित बेरोजगार आवेदकों को रोजगार प्राप्त होंगे तथा नागरिकों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय कामगार भी उपलब्ध हो सकेंगे।              

उन्होंने अवगत कराया कि इच्छुक प्रवासी अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम सेवा पेज पर पंजीकरण हेतु उपलब्ध आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं । यह प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर में भी निशुल्क उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्र पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र कौशल प्रमाण पत्र पहचान पत्र एवं ₹10 के गैर न्यायिक स्टैम्प पेपर पर नोटरी शपथ पत्र आदि संलग्न कर जिला सेवायोजन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। सेवायोजन कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन फीड कर आवेदक को पंजीकरण रसीद प्रदान की जाएगी। सेवा मित्र एप्लीकेशन पर पंजीयन से संबंधित और अधिक जानकारी सेवायोजन कार्यालय के दूरभाष संख्या 05362-228037 पर अथवा सेवायोजन कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

जिला सूचना अधिकारी कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.