- Advertisement -

सुलतानपुर-ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे मनरेगा के कार्यों की प्रतिदिन आडिट,क्या है पूरी जानकारी देखे रिपोर्ट

0 186

✍️✍️✍️ग्राम पंचायतों में मनरेगा से हो रहे कार्यों की होगी समवर्ती आडिट-डीडीओ डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा✍️✍️✍️

- Advertisement -

   सुलतानपुर 08 जून/ जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार मनरेगा में हो रहे कार्यों की समवर्ती आडिट (सामाजिक अंकेक्षण) का कार्य ब्लाक सोशल आडिट को-आर्डिनेटर से कराया जायेगा, जिसके लिये विकास भवन के सभागार में समस्त 14 विकास खण्डों के (BSAC) ब्लाक सोशल आडिट को-आर्डिनेटर की बैठक लेकर उन्हें ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे मनरेगा के कार्यों की प्रतिदिन आडिट करने एवं फार्मेट-1 पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा फार्मेट-2 पर साप्ताहिक सूचना प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि आडिट के समय इस बात का भी अवलोकन किया जायेगा कि श्रमिकों के पास लाल कार्ड उपलब्ध है? उनकी माँग के अनुसार उन्हें काम दिया जा रहा है? मस्टर रोल वर्क साइट पर भरा जा रहा है? परियोजना का सूचना बोर्ड लगा है? कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहा है? कार्य स्थल पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है? श्रमिकों को आवेदन की रसीद दी जा रही है? श्रमिकों की संख्या उनके द्वारा मास्क अथवा गमछे का प्रयोग, शारीरिक दूरी आदि का अनुपालन हो रहा है।  

बैठक में दयाशंकर सिंह, रामकुवर सिंह, पूनम यादव, राकेश, विजय सिंह, अंजनी, रेखा, सीमा, सहित कुल 12 (BSAC) ब्लाक सोशल आडिट को-आर्डिनेटर एवं समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.