- Advertisement -

सुलतानपुर-रोजगार सृजन के उद्देश्य से माटी शिल्प कला की योजना हो रही हैं संचालित

0 261

प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -

            सुलतानपुर 15 जून/ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम मिलन ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का समाधान करने तथा स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों सहित सम्पूर्ण उ0प्र0 में माटीकला एवं माटी शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला एवं माटी शिल्प कला के व्यक्तिगत उद्यमियों/शिल्पियों समूहो एवं समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा स्टेण्ड अप योजना के अन्तर्गत बैंकों से वित्तपोषित कराते हुये मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है, जिसमें लाभार्थियों को पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपादान धनराशि एक मुश्त उद्यमी के ऋण खाते में बैकों की मांग पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराने का प्रावधान प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के माटीकला व्यवसाय से जुड़े प्रजापति समाज (कुम्हार जाति) परिवार के परम्परागत कारीगरों/शिल्पकारों एवं शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को (रोजगार) कुम्हकारी उद्योग स्थापनार्थ हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि 25 जून 2020 है। प्रथम आवत प्रथम पावत को वरीयता प्रदान की जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.