- Advertisement -

अमेठी-कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह कार्यक्रम ने 5वें दिन संसदीय क्षेत्र के लगभग 5300 लोगो को दिया गया भोजन के पैकेट

0 65

यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-10/06/2020

- Advertisement -

एंकर-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशन में सेवा सत्याग्रह शुरू किया गया है।अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने सेवा सत्याग्रह के आज 5 वें दिन अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी ब्लाकों को मिलाकर लगभग 5300 भोजन के पैकेट वितरित किए गये।6 जून से चल रहे सेवा सत्याग्रह के माध्यम से 10 जून दिन बुधवार तक 20900 (बीस हजार नौ सौ)लोगों तक भोजन पहुंचाया जा चुका है अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सेवा सत्याग्रह महा अभियान के तहत आज सलोन विधानसभा के सलोन कस्बे में सुबह 8:00 बजे पहुंचकर लगभग 500 से अधिक श्रमिकों मजदूरों व जरूरतमंदों को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पदाधिकारियों कांग्रेस के सिपाहियों के साथ भोजन के पैकेट दिए और साथ ही लगभग 800 लोगों को मास्क भी वितरित किया गया।सलवन कस्बे के मजदूर मंडी में आसपास के गांव से आये मजदूर भाइयों व श्रमिकों को काफी कठिनाईयोँ का सामना करना पड़ रहा है इस वक्त सम्पूर्ण उतर प्रदेश में लल्लू की महारसोई से लाखों लोगों को कांग्रेस सेवा सत्याग्रह के माध्यम से भोजन मिल रहा है।वैश्विक करोना महामारी बचाव में असफल देश व प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी जाति व धर्म विशेष,नेपाल,पाकिस्तान,चीन की बात करके आम जनता के भावना व अपनी असफलता से ध्यान भटकाने का लगातार कुत्सित प्रयास कर रही है।आज वैश्विक महामारी की मार झेल रहा देश विश्व प्रसिद्ध जनकल्याणकारी मनरेगा योजना जो हमारे नेता राहुल गांधी के प्रयास से लागू मनरेगा योजना आज देश व देशवासियों के लिए लाइफ-लाइन साबित हुई।मनरेगा पर बात करते हुए जिलाध्यक्ष सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी व सोनिया गांधी के प्रयास से ग्रामीण भारत को ‘श्रम की गरिमा’ से परिचित कराने वाला मनरेगा रोज़गार की कानूनी स्तर पर गारंटी देने वाला विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रम है।अमेठी कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि एक लोक कल्याणकारी और लोकतांत्रिक राज्य की सफलता का आकलन इस आधार पर किया जा सकता है कि उसने सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ऊपर चढ़ने में किस प्रकार राह दिखलाई (भाजपा 6वर्ष-0)है। मनरेगा को सच्चे अर्थों में ग्रामीण भारत के निर्धनतम और बेरोज़गार लोगों की सामाजिक-आर्थिक प्रगति के वाहक के रूप में ही देखा जा सकता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी. एन त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से अमेठी और रायबरेली के साथ सरकारों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उसी तरह सुस्त पड़ी मनरेगा के जिम्मेदार प्रदेश व केंद्र की सरकार है आज संकट की इस घड़ी में बेशर्म सरकार भगवान की तरह मनरेगा के ही भरोसे पर है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.