- Advertisement -

सुलतानपुर-चर्चित हत्याकांड में तीन सगे भाई गिरफ्तार, मिला पुलिस को ईनाम

0 292

सुल्तानपुर

बुद्धवार की सुबह प्रधानपति की हत्या का मामला। 24 घन्टे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा। एसपी शिवहरि मीणा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिली बड़ी सफलता। हत्या आरोपी तीन सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दो लाइसेंसी असलहा और 5 जिंदा कारतूस और स्कोर्पियो गाड़ी बरामद। असरोगा हाईवे पर हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी। गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की करी घोषणा,कुड़वार थानाक्षेत्र के महराजगंज में कल सुबह हुई थी वारदात।

- Advertisement -

कल दिनांक-17.06.2020 को प्रधानपति की हत्या के अभियुक्तों की आलाकत्ल सहित SOG टीम व थाना कुडवार की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी

आज दिनांक – 18.06.2020 को जनपद सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक- 17.06.2020 को थाना कुडवार अन्तर्गत महाराज बाजार में प्रधानपति की गोली मारकर हत्या का खुलासा किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कुडवार में अभियोग पंजीकृत हुआ था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें गठित की गई थी । जिसके फलस्वरुप आज दिनांक- 18.06.2020 को मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी SOG टीम व थाना कुडवार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त इकबाल उर्फ बालू पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी, खुर्सीद आलम पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी, गुलाम अस्तरी पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी नि0गण- मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को मय वाहन मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा SOG टीम व थाना कुडवार की संयुक्त पुलिस टीम को 10,000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

- Advertisement -

  1. इकबाल उर्फ बालू पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी नि0- मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
  2. खुर्सीद आलम पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी नि0- मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
  3. गुलाम अस्तरी पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी नि0- मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व संमय
असरोगा हाइवे रोड दिनांक- 18.06.2020

बरामदगी

  1. 01 अदद रिवाल्वर लाइसेन्सी .32 बोर(आलाकत्ल)
  2. 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
  3. 01 अदद राइफल लाइसेन्सी .315 बोर
  4. 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
  5. 01 अदद स्कार्पियो यू0पी0 44 आर 6086

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव SOG प्रभारी सुलतानपुर
  3. उ0नि0 परमात्मा सिंह SOG टीम सुलतानपुर
  4. का0 समरजीत सरोज SOG टीम सुलतानपुर
  5. का0 सुशील शुक्ला SOG टीम सुलतानपुर
  6. का0 पवनेश यादव SOG टीम सुलतानपुर
  7. का0 अनुराग सिंह SOG टीम सुलतानपुर
  8. का0 विकास सिंह SOG टीम सुलतानपुर
  9. का0 हेमन्त यादव SOG टीम सुलतानपुर
  10. का0 तेजभान SOG टीम सुलतानपुर
  11. का0 सुरेश थाना कुडवार
Leave A Reply

Your email address will not be published.