- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने वांक्षित अभियुक्तों पर की कार्यवाही,देखे रिपोर्ट

0 244

प्रेस नोट
दिनांक 06.06.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना जयसिंहपुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जयसिंहिपुर पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त संजय शुक्ल पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ल निवासी ग्राम गोपी का पुरवा बरौसा थाना जयसिंघपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 230/20 धारा 8/21 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 15 पुड़िया अवैध स्मैक बरामद की गयी ।

थाना गोसाईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद पुत्र मोहम्मद कयूम ग्राम फरीदी पुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को मु0 अ0 सं0 262/2020, धारा 379,411 भा0 द0 वि0 व 3/ 5a/8 गोवध निवारण अधिनियम व11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त को चोरी किए गए तीन बछड़े व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

थाना बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीरायके निकट पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0 अ0सं0- 126 /20 धारा 147 /148 /149/ 307 /308/ 302/ 323 /504/ 506/ 435 /427/ 336/ 188/ 269 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्तगण 1- प्रदीप सिंह पुत्र बब्बन सिंह 2-अमर बहादुर यादव पुत्र सोभनाथ निवासी ग्राम टडरसा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर तथा प्रकाश में आए अभियुक्त 3- कुंवर विजय सिंह उर्फ सुनील पुत्र भूपनारायण सिंह निवासी गौरा मंगापुर थाना तारुन जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

थान कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतापुर के निर्देशन में वांछित एवं शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कादीपुर मय हमराही तलाश वांछित अभियुक्त के क्षेत्र में थे मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 155/20 धारा 147/148/304/323/336/188/269 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त 1-* सिन्टू पुत्र राकेश 2- राधेश्याम पुत्र रामलाल 3- मुरारी पुत्र बचनू निवासी गण पेखरदहा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 04, थाना कादीपुर से 09, थाना बल्दीराय से 07, थाना लम्भुआ से 01, थाना कोतवाली देहात से 21, थाना चांदा से 12 , थाना कुरेभार से 01, थाना धम्मौर से 05 , थाना कुडवार से 01 कुल 61 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.