- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद में 35 लाख रुपये की स्प्रीट मिलना किस ओर कर रही हैं इशारा ?

1 177

35 लाख का अल्कोहल मिलना शराब माफियाओ के गोरख धंधे का किया खुलासा-

अल्कोहल से भरी ट्रक न पलटती तो करोड़ो के नकली शराब से शराब माफियाओ का फलता फूलता कारोबार

- Advertisement -

सूत्रों के हवाले से खबर

35 लाख के अल्कोहल से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की बनती नकली शराब-

पूर्व में कुड़वार थाने के अंर्तगत, पुलिस ने नकली शराब के अड्डो पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शीशी व नकली शराब बनाने के उपकरण किये थे बरामद-

भारी मात्रा में मिले अल्कोहल ने कई सवालों पर खड़े किए सवाल-

आखिर कौन है ऐसा शराब माफिया जो भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का तैयार किया था प्रोग्राम

- Advertisement -

आखिर कौन है जो सरकारी ठेके की शराब की जगह नकली शराब बनाकर लोगो की जन्दगी से खेलना चाहता है मौत का खेल–

पूर्व में ऐसे ही नकली शराबों के सेवन से प्रदेश के कई जिलों में बहुतों की जा चुकी है जान

बहरहाल पुलिस कप्तान शिव हरि मीना का बयान–

शराब माफिया जल्द ही होंगे सलाखों के पीछे-

देखना है पर्दे के पीछे नकली शराब बनाने का कौन कर रहा है कारोबार-

सुलतानपुर पुलिस ने जारी किया बयान-
35 लाख रुपये की हरियाण से आ रही स्प्रीट बरामद

सादर अवगत कराना है कि थाना कोतवाली देहात में रात्रि चेकिग के दौरान ढलापुर के पास एक कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया जो नही रुका पुलिस द्वारा गाडी का पीछा किया गया ।कन्टेनर ढलापुर के पास ही जाकर पलट गया । जिसमे ड्राइवर व कंडकटर उतर कर भाग गये पुलिस ने कन्टेनर के चेक किया गया तो कागजात के आधार पर कन्टेनर हरियाणा के सोनीपत से प्रदेश में आ रहा था , कन्टेनर से 7400 लीटर स्प्रीट लगभग 100 ड्रामो में बरामद करी जिसकी बाजार में कीमत 35 लाख रुपये होगी । पुलिस ने गाडी मालिक व ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।

1 Comment
  1. comba moxi says

    This is the stripe of topic I get high on reading.

Leave A Reply

Your email address will not be published.