- Advertisement -

सुलतानपुर-जिलाधिकारी ने बैठक कर जलगाँव पर कार्य योजना तैयार करने का दिया निर्देश

0 71

जिलाधिकारी ने बैठक कर दिया ठोस तरल अपशिष्ट के प्रबंधन तथा जलगाँव पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश।

- Advertisement -

     सुलतानपुर 09 जून/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कैम्प कार्यालय में सायंकाल 7 बजे *‘‘जल जीवन मिशन हर घर जल‘‘* पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। 
   जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 03 ग्रामों क्रमशः विकास क्षेत्र कूरेभार के ग्राम पंचायत तियरी मछरौली, विकास क्षेत्र कुड़वार के मनियारपुर तथा विकास क्षेत्र दूबेपुर के ग्राम पंचायत लौहर दक्षिण का डीपीआर अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा तैयार कराया गया है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि इस योजनान्तर्गत ग्रामीणों को नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करानी है। अतः ग्राम कार्य योजना अविलम्ब तैयार करायें तथा शासन के मार्गदर्शी नियमों के अन्तर्गत कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।
       जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनने वाले 02-02 सामुदायिक शौंचालयों का निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ कराया जाय तथा ओडीएफ पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य योजना तैयार कर जिला पंचायतराज अधिकारी प्रस्तुत करें। 
   जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को डीसी मनरेगा एवं एनआरएलएम के सहयोग से जल जीवन मिशन हर घर जल पर प्रजेण्टेशन तैयार करने हेतु निर्देशित किया तथा जिला विकास अधिकारी को मिशन 1000 तथा जलगाँव योजना पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण पुस्तिका तैयार करने हेतु निर्देशित किया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला, डीसी एनआरएलम, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.