- Advertisement -

सुलतानपुर-भीमण्डी से पहुँचे पूरे परिवार की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, देखे रिपोर्ट

0 368


सुल्तानपुर 19 जून/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सी०बी० एन० त्रिपाठी ने अवगत कराया है की 17 जून 2020 को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 111 सैंपल का परिणाम आज 19 जून, 2020 को प्राप्त हुआ है, जिसके अनुसार 104 व्यक्ति कोरोना नेगेटिव तथा 07 व्यक्ति पॉजिटिव है । पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में राम चन्द्र पुत्र राम अरज उम्र 50वर्ष, निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर कूरेभार सुल्तानपुर जो 14 जून, 2020 को फरीदबाद दिल्ली से सुल्तानपुर आए थे। संतराम पुत्र स्व० राम लोचन उम्र 45 वर्ष, निवासी सराय डेहली सेमरी जयसिंहपुर, जो सामु०स्वा० केंद्र कूरेभार में वार्डबॉय के पद पर कार्यरत है। इंद्रजीत मिश्रा पुत्र राम नरेश मिश्रा आयु 70 वर्ष, रेखा मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा उम्र 35 वर्ष, शिवानी मिश्रा उम्र 21 वर्ष, रितिका मिश्रा उम्र 19 वर्ष, सिमर मिश्रा उम्र 9 वर्ष पुत्री राकेश मिश्रा जो 16 जून, 2020 को भिवंडी महाराष्ट्र से सुल्तानपुर पहुंचे। कोरोना पाजिटिव हैं।

- Advertisement -

कोविड केयर सेंटर के एनआईटी सुल्तानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मूलचंद्र, कु० राधा कुमारी का परिणाम भी नेगेटिव प्राप्त हुआ है । यह सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं तथा उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.