- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद में 7 जोन बढ़ जाने से कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 36,देखे कहाँ कहाँ हैं जोन

0 308

सूचना ऑफिस से जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति।

- Advertisement -

7 जोन बढ़ जाने के कारण जनपद में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 36 हो गई है।

- Advertisement -

सुल्तानपुर 31 मई/ जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि आईआईटीआर लखनऊ से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र तिवारी पुत्र प्रहलाद तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खोरे पुर कोतवाली देहात भदैया देवी प्रसाद पुत्र राम आधार निवासी ग्राम बनके पुर धम्मौर दुबेपुर ओम प्रकाश पुत्र गयादीन निवासी ग्राम गुलालपुरचांदा विकास क्षेत्र पीपी कमैचा दद्दन सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम धामहा विकास क्षेत्र पीपी कामैचा उम्र 48 वर्ष राजेंद्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली विकास क्षेत्र भदैया अजय शंकर दुबे पुत्र तेज प्रकाश दुबे निवासी राम कमरा वनकादीपुर बदामा देवी पत्नी सूर्यनाथ एवं रवि प्रकाश पुत्र सूर्यनाथ निवासी ग्राम गोपालपुर अखंड नगर को को रोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उक्त 7 ग्रामों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर निर्धारित प्रतिबंधों के साथ उक्त समस्त 7 ग्रामों को सील करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है इसके पूर्व जनपद में कुल 29 कंटेनमेंट जोन थे किंतु आज 7 जोन बढ़ जाने के कारण जनपद में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 36 हो गई है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें| जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.