KD NEWS-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट
@सुलतानपुर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
दिनांक 29.07.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 -391/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त लवकेश पांडे पुत्र रामप्रवेश पांडे ग्राम पांडेपुर थाना लंभुआ सुलतानपुर को 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना मोतिगपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-236/20 धारा 60 आब0अधि0 से संबंधित अभियुक्त नगेन्द्र पुत्र पारसनाथ नि0- काकरवारपुर मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को 05 ली0 कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-257/20 धारा 354 आईपीसी 3/2 w {2} एससी एसटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त शिवम कुमार यादव पुत्र सतीश कुमार यादव निवासी जज्जौर थाना कूरेभार से भटपुरवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।
थाना लम्भुआ
- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 420/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. देवा उर्फ देवानन्द सिंह पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंह नि0 ग्राम चौकिया नरहरपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को एक अदद देसी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 421/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट मे अभियुक्त 1. सियाराम पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम बूधापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के पास से 01 किलो 100 ग्राम गांजा वरामद किया गया ।
थाना- को0देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 359/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 मे अभियुक्त शिवम पाल पुत्र माता प्रसाद नि0- दूबेपुर थाना- को0देहात जनपद सुलतानपुर को 01 अदद इलेक्ट्रिक इंजन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना-कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 308/20 धारा 147/148/330/342/330/332/392/511/435/436/323/504/506/160 /188/269 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में प्रकाश में आए बाल अपचारी मो0 रेहान पुत्र अब्दुल हलीम निवासी महाराजगंज मजरे शादीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय श्रीमान किशोर न्यायालय रवाना किया गया।
थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 207/2020 धारा- 147/148/302/452/323/504/506/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । जिसमें बल्दीराय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01. संजय पुत्र पुद्दन उर्फ सूर्यभान 02. चम्पा देवी पत्नी केशवनंद 03. शत्रुघ्न पुत्र हीरालाल, 04. कमला पत्नी शत्रुघ्न नि0गण- चकशिवपुर थाना-बल्दीराय,जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-को0नगर से 09, थाना बल्दीराय से 07, थाना धम्मौर से 04, थाना चांदा से 01,थाना को0देहात से 08, थाना अखण्डनगर से 03, थाना कुडवार से 04 कुल 36 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।