- Advertisement -

KD NEWS-प्रगतिशील किसान के निर्माणाधीन फ़्लोर मिल में जिले के समाजसेवी ने किया पौधरोपण

0 165

@सुलतानपुर-पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें पौधरोपित करना जरूरी है वृक्ष से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है

- Advertisement -

तहसील बल्दीराय के ग्राम नन्दौली निवासी जिले के प्रसिद्ध प्रगतिशील किसान जमील अहमद की निर्माणाधीन आटा फ्लोर मिल परिसर में जिले के समाजसेवी के एन आई के राजेश पांडे ने वृक्षारोपण के। पश्चात कहा कि हमे ऑक्सीजन की प्राप्ति वृक्ष से प्राप्त होती है आज प्रदेश व देश में पर्यावरण दूषित रहने का कारण वृक्षों का विलुप्त होना है हम लोग हरे भरे वृक्षों को काट रहे हैं जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो रहा है जिसकी मूल जरूरत है उन्होंने कहा कि पौध रोपण करने एवं करवाने में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि आप लोग एक अभियान चलाएं और गांव गांव पौध रोपण कर गांव को हरियाली का संदेश दे इस पुनीत कार्य से दूषित पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.