- Advertisement -

KD NEWS-2187.78 लाख की लागत से अमेठी-ककवा रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु का होगा निर्माण

0 384

यूपी/अमेठी-2187.78 लाख की लागत से अमेठी-ककवा रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु का होगा निर्माण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश

एक वर्ष में पूरा होगा उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य

- Advertisement -

जनपद अमेठी में अमेठी-ककवा मार्ग पर उत्तर रेलवे के लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल सेक्शन के रेल सम्पार संख्या 102 बी पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कराया जाना है, उक्त सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम सुल्तानपुर द्वारा कराया जाएगा।

जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह व कार्यदायी संस्था के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार,सहायक अभियंता लोकेश खरे के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 2187.78 लाख की लागत से उपरिगामी सेतु का निर्माण किया जाएगा, सेतु की कुल लंबाई 641 मीटर है, जिसमें 37.28 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर रेलवे विभाग द्वारा कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि एक वर्ष में सेतु के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाना है जिसको लेकर टेंडर आदि की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है,15 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने सेतु के निर्माण के दौरान जाम की समस्या व आमजन की सुरक्षा को लेकर रेलवे फाटक बंद कर डायवर्जन रूट तैयार करने के निर्देश उप जिलाधिकारी अमेठी को दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन सामान्य की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेतु का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.