- Advertisement -

KD NEWS-Dr सीएस अग्रवाल ने बताया कि नयूमोकोकल कानजुगेट वैक्सीन बच्चों को निमोनिया से करेगी सुरक्षित

0 200

यूपी/अमेठी-डा सीएस अग्रवाल ने बताया कि नयूमोकोकल कानजुगेट वैक्सीन बच्चों को निमोनिया से करेगी सुरक्षित

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 सीएस अग्रवाल ने बताया कि शासन स्तर पर नियमित टीकाकरण में एक नई नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन (पीसीवी) शामिल की जा रही है।नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन बच्चों को बैक्टीरिया से होने वाली निमोनिया और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं असरदार है।बच्चों को टीकाकरण में पीसीवी लगेगा।दो प्राइमरी टीके 6 हफ्ते, 14 हफ्ते की उम्र पर और बूस्टर टीका 9 महीनें की उम्र पर दिये जाएंगे।यह जीवन रक्षक टीका न केवल बच्चों को स्वास्थ्य रखेगा,बल्कि निमोनिया के कारण होने वाले अस्पताल और दवाओं के खर्चे से भी बचाएगा।पीसीवी बच्चों को नयूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया और दिमागी बुखार (बैकटीरियल मेनिनजाइटिस) एवं अन्य बीमारियों से बचाता है।भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु में नयूमोकोकल निमोनिया से होती है। नयूमोकोकल कानजुगेज वैकसीन (पीसीवी) जनपद व प्रदेश में इस बीमारियों के बोझ को कम करेगी। जनपद अमेठी सहित प्रदेश के 57 जनपद में नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन (पीसीवी) 8 अगस्त को शामिल की जायेगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.