- Advertisement -

KD NEWS-वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए किया गया गमछा का वितरण

0 175

@सुलतानपुर-कोरोना बचाव के लिए किसानों को गमछा का वितरण किया गया

- Advertisement -

रिपोर्ट- ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए गमछा का वितरण किया गया और तकनीकी जानकारी दी गई मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंकू शुक्ला ने किसानों के प्रोत्साहन के लिए एग्री जंक्शन उनुरखा द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी तकनीकी सहायक रमेश यादव ने किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं को विस्तार से जनकारी दी और एग्री जंक्शन के कार्य की जानकारी किसानों को दी सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन ने एग्री जंक्शन के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को बताया कि विकास खण्ड के किसान भाई एग्री जंक्शन उनुरखा से जिंक और माइक्रो न्यूट्रीएंट खरीद कर अनुदान प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं इस मौके पर रिंकू शुक्ला, बी टी एम हरिओम सिंह, ए टी एम रवि सिंह, प्रेमचंद तिवारी, सन्तोष तिवारी, अंगद तिवारी, राम उजागिर राजभर, राजेश शर्मा, ईश्वर चंद्र तिवारी, गुड्डू शर्मा,राकेश तिवारी, महेंद्र मिश्र, ज्ञानेश तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी, विजय नारायण तिवारी,रामचेत मौर्य,बिक्कू, इंद्रपाल सिंह, छंगू तिवारी, जंगली, नेता, रजिंदर, मनीष, महेश, रामशब्द शर्मा, सुरेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.