- Advertisement -

KDNEWS-सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” थीम पर मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

0 181

यूपी/अमेठी-सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” थीम पर मनाया जा रहा  जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद में “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” थीम के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में परिवार नियोजन की स्थायी तथा अस्थाई विधियों के बारें में लोगों को बताएं । नसबंदी कराने को इच्छुक महिलाओं व पुरुषों का पंजीकरण कराए, उक्त बातें परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.एन.के.मिश्रा ने व्यक्त की ,उन्होने बतायावकि 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर भी फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है,

- Advertisement -

इस दौरान आशा एवं एएनएम को पर्याप्त मात्रा में गर्भ निरोधक सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। समुदाय अथवा चिकित्सा इकाई स्तर पर इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भ निरोधक साधनों (बास्केट आफ च्वायस) को काउंसिलिंग कर उपलब्ध कराया जा रहा है।

समुदाय में भी गर्भ निरोधक सामग्री फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए वितरित किया जा रहा है।अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर लगे कंडोम बाक्स को प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाता है।बार-बार आने अथवा संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भ निरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेट (कम से कम दो माह का) लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है

एसीएमओ ने बताया कि पखवाड़े के दौरान महिला लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन, प्रसव पश्चात आईयूसीडी सेवाओं को अपनाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है । साथ ही उन्हें गर्भ निरोधक अन्य साधनों के बारे में भी सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के साथ मानकों को ध्यान में रखकर प्रचारित किया जा रहा है । नसबन्दी सेवा ( महिला एवं पुरूष)के लिए इच्छुक लाभार्थियों का पहले से पंजीकरण भी किया जा रहा है पुरुष नसबंदी पर विशेष जोर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.