- Advertisement -
@यूपी/अमेठी-राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिये अमेठी कांग्रेस ने किया हवन पूजन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल द्वारा देश मे फैली अराजकता, भृष्टाचार,अपार मंहगाई आमजनमानस में डर का जो माहौल व्याप्त है केंद्र व प्रदेश की भाजपा को ईश्वर सद्बुद्धि दे इसके लिए केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में हवन अनुष्ठान 4:30 बजे सम्पन्न हुआ कानपुर की दिल दहला देने वाली घटना अपहरण व लम्बी फिरौती के बाद संदीप यादव की हत्या हो जाती है।जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा नाकाम उतर प्रदेश की सरकार बारम्बार अपनी दमनकारी नीति को अपनाते हुए पुनः एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घृणित कदम उठाते हुए शर्मसार किया जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजयलल्लू संदीप यादव के परिजनों से मिलने जा रहे थे आज उन्हें रास्ते से ही गिरफ्तार कर योगी सरकार ने कानपुर जाने से रोका।
बेलगाम सरकार अब मुँह दिखाने के लायक नही है अब सिर्फ डर और भय का माहौल व्याप्त है।
निरंकुश सरकार में जब अपराधी मंत्री और भ्रष्ट अधिकारियों का बोलबाला होगा तो सरकार राम भरोसे ही होगी। अब इनसे किसी भी प्रकार की आशा रखना व्यर्थ है सावन माह में भोले शंकर इस सरकार को सद्बुद्धि दें
इसके लिए सिर्फ हवन अनुष्ठान करके भगवान से प्रार्थना है कि शीघ्र गूंगी,बहरी,लँगड़ी सरकार को सद्बुद्धि दें।