- Advertisement -
@अमेठी-समाज सेवी बृजेंद्र शुक्ल ने इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले को रेंजर साइकिल देकर किया सम्मानित
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
वैसे तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तरीर्ण होकर जिले का नाम रोशन करने वाले सुमित मिश्रा को सभी लोग बधाई दे रहे हैं लेकिन जिले के समाज सेवी ब्रिजेन्द्र शुक्ला भी इसमें पीछे नही रहे उन्होंने अपने साथियों के साथ उनके आवास पर जाकर सुमित मिश्रा के दादा दादी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और सुमित मिश्रा को रेंजर साइकिल दिया।
- Advertisement -
बृजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सुमित को आगे भी पड़ने में किसी तरह की दिक्कत होगी तो हम लोग इनकी मदद करेंगे।
विकास खंड अमेठी के खेमपुर सरैया निवासी सुमित मिश्रा साफ्टवेयर इंजीनियरिंग बनना चाहते हैं।
बृजेन्द्र शुक्ला के साथ साथ वहा पर विकल शुक्ला,रानू मिश्रा,उपेंद्र शुक्ला, प्रदीप शुक्ला और तीरथ के साथ साथ सैकड़ों युवा वहा पर मौजूद रहे।