यूपी/अमेठी-के डी न्यूज की खबर का हुआ असर अमेठी जिले में पहुंची 28441 बोरी यूरिया
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जनपद सहित समूचे उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की मारामारी को लेकर पिछले 2 हफ्ते से किसान परेशान है।जिले के सभी साधन सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब हो गई जिसके चलते बाजार में कालाबाजारी बढ़ गई।हालांकि जिला अधिकारी अरुण कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बाजारों में छापेमारी कार्रवाई जिससे तमाम निजी उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही भी की गई इसी के साथ शासन को पत्र लिखकर खाद की राय उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।ऐसे में लोगों को जहां भी पता लग जाता है कि यूरिया मिल रही है ऐसे में जबरदस्त भीड़ वहां पर इकट्ठी हो जाती है जिसके चलते कोविड-19 की गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है ऐसे में खाद की कमी व मारामारी की खबर हमारे न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से दिखाई परिणाम स्वरूप अमेठी जिले में खाद की रैक पहुंच गई है।फिलहाल जिले में अभी आधी रैक अर्थात 28441 बोरी यूरिया पहुंची है जिसको जिले के 57 साधन सहकारी समितियों के लिए भेजा गया है।
इस मामले में जिला कृषि अधिकारी अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि हम लोग पिछले 1 सप्ताह से जनपद में छापेमारी की कार्यवाही कर रहे हैं।जिससे किसानों को निर्धारित मूल्य पर आसानी से यूरिया उर्वरक उपलब्ध हो सके।यूरिया उर्वरक की सप्लाई जनपद में निरंतर हो रही है।उसको अपने कर्मचारियों की तैनाती कराकर और राजस्व विभाग के कार्मिकों की वहां पर तैनाती करा कर तथा कोऑपरेटिव विभाग के जो भी कार्मिक है उनकी तैनाती करा कर उसका वितरण करवाया जा रहा है।जनपद में इंडो गल्फ फैक्ट्री मौजूद है जहां से हमें निरंतर यूरिया प्राप्त हो रही है।इसके अलावा इफ़को के जो चार सेंटर है वहां से हमको यूरिया प्राप्त हो रही है।वहां से किसानों को दिलाया जा रहा है।जिले में हाफ रैक यूरिया आज लगी हुई है।जिसका वितरण साधन सहकारी समितियों पर कराया जा रहा है।कल परसों से किसानों को यह और अधिक आसान हो जाएगा जल्दी ही उनके नजदीकी सेंटर पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध हो जाएगी।