- Advertisement -

KD NEWE-किसानों को मिली PM किसान सम्मान निधि योजना की 6वी क़िस्त,खेती किसानी में हुई मददगार,

0 454

@सुलतानपुर,प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए लगाया गया कैम्प

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

- Advertisement -

अखण्ड नगर विकास खण्ड के रुपई पुर गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सुधार के लिए कैम्प लगाया गया जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी में किसानों की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त आ रही है जो किसानों की धान की खेती के लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है किसान भाई पी एम किसान से लाभ प्राप्त कर बहुत खुश हैं कृषि विभाग किसानों की समस्याओं के सुधार के लिए गाँव गाँव कैम्प लगा कर सुधार कर रहा है जिससे किसान भाइयों को कृषि विभाग के कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन जी ने बताया कि जिन किसान भाइयों की एक या दो किस्त आ कर रुक गई है वो किसान भाई अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खातियोनि की फोटो कॉपी कैम्प में ले आकर सुधार करा कर रुकी हुई किस्त का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कम्प्यूटर ऑपरेटर रामनारायण मौर्या ने बताया कि जिन किसान भाइयों ने अपना रजिस्ट्रेशन जनसेवा केंद्र से कराया है वो सभी अपना कागज कैम्प में ले आकर सुधार करा लें जिससे पी एम किसान का लाभ मिल सके।
प्रधान पद प्रत्याशी रत्नेश सिंह ने कृषि विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से अधिक से अधिक किसान लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर किसान मित्र सूरज सिंह, वैभव सिंह,रामजस, शिवकुमार, राम बहाल, रामधनी, लालता प्रसाद , राम सहाय, सीताराम, अर्पित रंजन समेत कई किसान मौजूद रहे।


विज्ञापन, KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.