- Advertisement -

KD NEWS-अमेठी-सांसद स्मृति की चौपाल मे फरियादियो ने सुनाया अपना दर्द,शिकायतों के निपटारे के जल्द दिए दिशा निर्देश

0 91

यूपी/अमेठी-सांसद स्मृति की चौपाल मे फरियादियो ने सुनाया अपना दर्द,शिकायतों के निपटारे के जल्द दिए दिशा निर्देश

लगातार संग्रामपुर में नेटवर्क की समस्या से फेल रहा ई-चौपाल

- Advertisement -

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी सांसद बनने के साथ ही स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने व उनकी समस्या जानने के लिए आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की थी और अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समसयाओं को सुनकर उनका निदान करती थी। कोरोना संक्रमण के बीच स्मृति ई चौपाल के जरिए अपनों से लगातार संवाद कर रही हैं।केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद ने आज दिनांक 27/08/2020 दिन बृहस्पतिवार को अमेठी विधान सभा क्षेत्र के कोहरा,धरईमाफी,अमटाही गांव के लोगों से सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुना और एक-एक की पीड़ा को समझा और निदान कराने का भरोसा दिलाया।वही संग्रामपुर के गोरखापुर में एक बार फिर से ई-चौपाल ध्वस्त रही।संवाद कार्यक्रम में सभी जिम्मेदार अधिकारी भी ई चौपाल में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.