- Advertisement -

KD NEWS-किसानों की हो रही समस्याओं के निदान के लिए लगाया गया कैम्प

0 301

किसानों की समस्याओं के निदान के लिए लगाया गया कैम्प

रिपोर्ट- ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

- Advertisement -

अखण्ड नगर विकास खण्ड के कनकपुर गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में हो रही समस्याओं को सुलझाने के लिए लगाया गया कैम्प जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि कोरोना काल में भी कृषि विभाग अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ किसान भाइयों की हर समस्या के निदान के लिए उनके गाँव में कैम्प लगा कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है जिससे किसान भाइयों को वैश्विक महामारी में विभाग के कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े कृषि विभाग किसान भाइयों के लिए हमेशा कदम में कदम मिलाकर खड़ा है जिससे किसान भाइयों को कोई समस्या न हो।
राजकीय बीज गोदाम प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि जिन किसान भाइयों की पी एम किसान सम्मान निधि नहीं आ रहा है वो सभी अपना आधार , बैंक पासबुक और खतियोनि ले आ कर सुधार करा सकते हैं जिसके बाद रुकी हुई किस्त आने लगेगी।
बी टी एम हरिओम सिंह ने बताया की किसानों की हर समस्या का निदान करना कृषि विभाग का काम है जिसको विभाग बखूबी निभा रहा है।
इस मौके पर गाँव के कई किसान मौजूद रहे।


विज्ञापन, KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.