- Advertisement -
यूपी/अमेठी-माँ कालिका धाम में दुकानों को खोलवाने के लिए गौरव पाण्डेय ने किया भाजपा के मंत्री, जिलाध्यक्ष से शिकायत
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
माँ कालिका धाम में साप्ताहिक मेला लगने से यहा के छोटे गरीब दुकानदार जिनकी यही की दुकानदारी से उनके घर का खर्चा निकलता था इनकी दुकान न खुलने से उनके खाने पीने में परेशानी हो रही है।जिसको देखते हुए समाजसेवी गौरव पाण्डेय ने भाजपा के के मंत्री मोहसिन रजा, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, मंत्री सुरेश पासी, अमेठी विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह को वाट्सएप के माध्यम से शिकायत की और सोसल डिस्टनसिंग का पालन कराते हुए दुकानों को खुलवाने के आग्रह भी किया।
गौरव पाण्डेय ने कहा ब्लाक मुख्यालय संग्रामपुर मे स्थित अति प्राचीन और पौराणिक मंदिर मां कालिका देवी धाम के मेला प्रांगण में लगने वाली दुकानों से हजारों परिवारों का भरण पोषण होता है।सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार से ही आसपास के छोटे दुकानदारों, ठेले वाले, खोमचे वाले, सब्जी वाले, छोटे-मोटे परचून, किराना, जनरल सामान आदि की दुकानें लगाकर अपने जीवन और अपने परिवार के जीवन का यापन करते हैं मां कालिका मंदिर बंद होने और सोमवार को मेला न लगने के कारण प्रतिदिन लगभग 100 से ज्यादा दुकानें बंद हो गई है।सोमवार का मेला बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं।अब यह सभी छोटे दुकानदार, व्यवसाई ,किसान सब भुखमरी की कगार पर हैं कि इन गरीब दुकानदारों के भरण-पोषण के लिए सोमवार के मेले का सुचारू रूप से संचालन किया जाए और इनकी सुरक्षा और रोजगार के लिए उचित और प्रभावी रूप से ठोस कदम उठाया जाय।