- Advertisement -
यूपी/अमेठी-विदाई समारोह में सहायक कमांडेंट की विदाई से सभी सीआरपीएफ जवानों की आंखें हुई नम
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
अमेठी जिले के पूर्वी छोर पर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिशुंडी अमेठी के आरटीसी विभाग के सहायक कमांडेंट विनायक रंजन के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई।
- Advertisement -
बताते चलें कि विनायक रंजन आरटीसी अमेठी में वर्ष 2016 से तैनात थे।अब उनकी नवीनतम तैनाती छत्तीसगढ़ जैसे नक्सलवादी क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए भेजे गए हैं।
विदाई समारोह में डीआईजी दलजीत सिंह लक्खा व कमांडेंट पूर्ण सिंह धर्मशक्तु ने विनायक रंजन के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।आसपास के गांव वा ब्लॉक में भी विनायक रंजन की लोकप्रियता के कारण काफी चर्चित रहे।
वृक्षारोपण व सामाजिक कार्यों से क्षेत्रीय जनमानस में विनायक रंजन के स्थानांतरण से काफी मायूसी देखने को मिली।उप कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने बताया की विदाई समारोह में कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन किया गया।
इस अवसर पर 247 बटालियन के कमांडेंट राम अवतार सिंह,धीरज सिंह,उप कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट प्रवेंद्र कुमार, गुफरान अहमद,आशीष कुमार सिंह सहित अनेकों अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।