- Advertisement -

KD NEWS-समितियों पर भेजी गई यूरिया का वितरण अपने पर्यवेक्षण में पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही कराएंगे।

0 204

@यूपी/अमेठी-तहसील प्रभारी यूरिया का वितरण अपने पर्यवेक्षण में पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से निर्धारित दरों पर ही कराये-सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता

चंदन दुबे की की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक,सहकारिता अमेठी नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि  सहकारी समितियों हेतु 1056.250 मी0 टन यूरिया भेजी गई है।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक ने बताया कि संबंधित सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता)/अपर जिला सहकारी अधिकारी/ तहसील प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि समितियों पर भेजी गई यूरिया का वितरण अपने पर्यवेक्षण में पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही कराएंगे।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यूरिया की बिक्री दर रुपए 266.50 प्रति बोरी निर्धारित की गई है, साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति किसान 2 बोरी यूरिया वांछित साक्ष्य प्राप्त कर उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.