KD NEWS-सांसद मेनका गांधी का होने वाला है दो दिवसीय दौरा, 9 अगस्त शाम को पहुँचेगी संसदीय क्षेत्र में
@सुलतानपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर 9 अगस्त को शाम 4 बजे संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुँचेगी
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी कल दिनांक 9 अगस्त 2020 रविवार को शाम 4 बजे दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है। श्रीमती गांधी रविवार को प्रातः 7 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन द्वारा से चलकर वाया नोयडा एक्सप्रेस वे , यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ तथा वहां से हैदरगढ़, जगदीशपुर , मुसाफिरखाना होते 4:00 बजे शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।
सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 10 अगस्त को सांसद मेनका संजय गांधी शास्त्रीनगर आवास से पूर्वाह्न 11:00 बजे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा ) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने शहर के पं० रामनरेश त्रिपाठी सभागार के लिए रवाना होगी। दिशा मीटिंग में शामिल होने के बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुँच कर रात्रि विश्राम करेगी। रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी 11 अगस्त 2020 को प्रातः 8 बजे सड़क मार्ग से निजी वाहन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।