- Advertisement -

KD NEWS-सुलतानपुर-बल्दीराय पुलिस द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद

0 411

सुलतानपुर
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा एक नफर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर नेवादा मोड़ मजेर हैधनाकला से हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त विजय यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी ग्राम डड़वा मजरे केवटली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 253/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त थाना स्थानीय का HS है ।

- Advertisement -

अभियुक्त विजय यादव एचएस न0- 79ए का अपराधिक इतिहास –

- Advertisement -

  1. मु0अ0सं0 266/14 धारा 392/411 भादवि
    .2. मु0अ0सं0 301/14 धारा 3/25 आर्मस एक्ट,
  2. मु0अ0सं0 372/14 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
    विजय यादव पुत्र हीरालाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डड़वा मजरे केवटली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 विकास गौतम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. कां0 हरिप्रसाद विक्रम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपु
Leave A Reply

Your email address will not be published.