- Advertisement -

KD NEWS-अखण्डनगर पुलिस ने गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार तो कुड़वार,बल्दीराय और लम्भुआ की पुलिस ने भी की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 375

जनपद सुलतानपुर

थाना- लम्भुआ

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अफर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 374/2020 धारा- 366/376डी/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एसएसी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शुभम सिह उर्फ सूर्याश सिह पुत्र जमीदार सिह 2. संदीप यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव निवासी गण ग्राम मल्हीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कुडवार

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 423/2020 धारा- 4/25 Arms Act से सम्बन्धित अभियुक्त दूधनाथ पुत्र शम्भू निवासी अतागंज मजरे हसनपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को बन्धुआकला गांव के पास से 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-248/20, मु0अ0सं0- 249 /20, मु0अ0सं0 250/20 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.रमेश कुमार पुत्र राम दुलारे 2. विद्या देवी पत्नी रमेश कुमार 3.महेश कुमार पुत्र राम दुलारे नि0गण- पारा बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर जिनके पास से 10 -10 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया ।

थाना-अखण्डनगर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में थाना अखण्डनगर की पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 320/20 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त शेर अली पुत्र इन्ताज अली निवासी बेहराभारी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-

- Advertisement -

  1. उ0नि0 श्री जीतलाल सरोज
  2. का0 सुशील यादव
  3. का0 प्रदीप धर दूबे

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 03, थाना दोस्तपुर से 02, थाना करौदीकला से 01, थाना अखण्डनगर से 10, थाना लम्भुआ से 03, थाना कादीपुर से 02, थाना कुडवार से 07, थाना कूरेभार से 01, थाना बल्दीराय से 08, थाना गोसाईगंज से 02, थाना मोतिगरपुर से 03, थाना को0देहात से 02 कुल 44 व्यक्तियों को अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सराहनीय कार्य दिनांक 23.08.2020 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन मे थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 172/2020 धारा 147/148/149/307/504 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त 01. कलीम खाँ पुत्र असलम खाँ निवासी ग्राम महेथा (छतरपाल )थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी कर्ता अधि0/कर्मचारीगण

01.उ0नि0 श्री कालिका प्रसाद थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर

  1. उ0नि0 श्री आदित्य कुमार यादव थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
  2. का0 विनोद पाल थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
    04.का0 यासिर अंसारी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर


विज्ञापन, KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.