- Advertisement -

KD NEWS-अधिवक्ता संघ की पूरी हुई चुनाव की तैयारियां,खुर्शीद क्लब को बनाया गया मतदान स्थल,

0 70

@अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष-महासचिव समेत अन्य पदों के लिए मतदान आज,देखिये किसके सिर बंधता है जीत का ताज

हो गई पूरी चुनाव की तैयारियां,कोरोना को लेकर बरती जाएंगी हर सावधानियां

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर। अधिवक्ता संघ के महत्वपूर्ण पदों समेत 11 पदों के लिए मतदान आज, बार के अध्यक्ष व महासचिव समेत अन्य पदों के लिए आज होगा मतदान, कोरोना की वजह से दीवानी सील होने की दशा में खुर्शीद क्लब को बनाया गया मतदान स्थल, खुर्शीद क्लब में अधिवक्ताओं के मतदान को लेकर बनाये गये छह बूथ, कुल 1635 है अधिवक्ता मतदाता, कोरोना की समस्या को लेकर पिछली बार की अपेक्षा बढ़ाई गई बूथों की संख्या, कुल 11 पदों के लिए आज 10 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक चलेगा मतदान, ट्रेजरार ,सह सचिव पुस्तकालय व चार सदस्यीय वरिष्ठ कार्यकारिणी का पद हो चुका है निर्विरोध, आज 11 पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 1635 अधिवक्ता ले सकेंगे मतदान प्रक्रिया में हिस्सा, कोरोना की समस्या व दीवानी में कामकाज बाधित होने की दशा में हर बार की अपेक्षा इस बार कम वोटिंग होने की जताई जा रही सम्भावना, मतदान स्थल पर प्रवेश करने एवं प्रत्येक मतदान टेबल समेत अन्य आवश्यक जगहों पर कोरोना से बचाव को लेकर रहेगी सेनेटाइजर की व्यवस्था,मतदान स्थल पर आने वाले प्रत्येक प्रत्याशियों व अधिवक्ता मतदाताओं को बगैर मास्क लगाए नही मिलेगी इंट्री, मतदान स्थल पर मौजूद एवं मतदान के लिए लाइन में लगे सभी अधिवक्ताओ को कोरोना के मद्देनजर शारिरिक दूरी व अन्य आवश्यक नियमो का पालन करना होगा अनिवार्य, वोटिंग के लिए बार काउंसिल ऑफ यूपी से जारी पहचान पत्र लाना होगा अनिवार्य, एंड्राइड फ़ोन के साथ किसी को भी वोट करने की नही है इजाजत, नियम तोडकर एंड्राइड फ़ोन के साथ वोटिंग करते वक्त मतपत्र की फोटो खींचने पर छह साल के लिए जाएगी बार की सदस्यता, चुनाव अधिकारियों ने ऐसा करने वालो को दी निलम्बन की चेतावनी,बार अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी व महासचिव रामतीर्थ द्विवेदी समेत अन्य जिम्मेदारो ने सभी अधिवक्ताओ से शांतिपूर्वक ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए की अपील।


विज्ञापन, KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.