- Advertisement -
यूपी/अमेठी-जायस पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 26.08.2020 दिन बुधवार को भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस अपने हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त कर्मराज वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा और मातादीन रैदास पुत्र राम मनोहर को त्रिपुला तिराहा ग्राम बहादुरपुर के पास बाग से समय 04:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त कर्मराज वर्मा के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर व चोरी के 02 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन तथा अभियुक्त मातादीन के कब्जे से चोरी का 01 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा कब्जे से पास में खड़ी चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई।थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
- Advertisement -
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल व मोबाइल भिन्न-भिन्न स्थान व समय पर चोरी किये हैं।हाण्डा साइन मोटरसाइकिल तहसील गौरीगंज से व अन्य मोटरसाइकिल जनपद सुल्तानपुर, रायबरेली,अमेठी आदि जनपदों से चुराये हैं तथा मोटरसाइकिलों की पहचान मिटाने के लिये नम्बर प्लेट खुरच दिये हैं।सभी मोटरसाइकिल हम लोग रात में गाड़ी से लादकर बेचने के लिये अन्य जनपद ले जाने वाले थे कि आप लोग पकड़ लिये हैं ।
अभियुक्तों के ऊपर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही इस प्रकार है मु0अ0स0 227/20 धारा 41,41,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना जायस जनपद अमेठी,मु0अ0स0 228/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी।(बनाम कर्मराज वर्मा) हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम करने वाली टीम में उ0नि0 उमेश कुमार मिश्रा,का0 संजय यादव,का0 सूरज कुमार,का0 उमाशंकर यादव और म0का0 मांडवी सिंह रही।