यूपी/अमेठी-आवारा पशु से किसानों व राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए सपा नेता सूबेदार यादव ने दिया ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आवारा पशु आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए सपा नेता सूबेदार यादव राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अमेठी योगेंद्र सिंह को सौंपा।जिले की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु,बड़े हादसों का पर्याय बने हुए है।सरकार और प्रशासन मौन धारण किये हुए तमाशा देख रहे है।जिले में आवारा पशुओं से होने वाले हादसों में लगभग दर्जनों को अपनी जान गवानी पड़ी है और कई लोग को गंभीर चोट आई है।योगी सरकार ने आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक जिले में गोशाला खोलने की घोषणा की तो नाममात्र के गौशाला खुले भी वो न के बराबर है उनमें से ज्यादातर बंद पड़े है।आवारा पशु मार्गो पर कोहराम मचा रहे है।अमेठी जिले के सभी मार्ग आवारा पशुओ की भेंट चढ़े हुए है।शाम को आवारा पशु खेतो से आकर रोड पर इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं।जो दुर्घटना को निमंत्रण देते हैं जिससे शाम को रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है।जानवर के इधर -उधर टहलते रहने से आए दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे है।अभी हाल ही में मुंशीगंज रोड पर हुए एक्सीडेंट में 4 से 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी 4 अन्य लोगो को गंभीर चोटे आयी।उनका इलाज अभी लखनऊ में चल रहा है।वही धम्मौर रोड परसांवा में चकबंदी लेखपाल चंद्रजीत यादव का सांड़ से एक्सीडेंट हो गया।जिससे उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,लखनऊ में भर्त्ती है।टीकरमाफी रोड पर अयोध्यानगर के पास साँड़ से हुए हादसे में गंभीर चोट आई।प्रत्यक्ष रूप से ये हादसे संज्ञान में सामने आए है।ऐसे कितने हादसे है जो रिकॉर्ड में भी दर्ज नही है।
अमेठी जिले के सभी मार्ग शाम 7 बजे लगभग से सुबह तक आवारा पशुओं का आश्रय बना हुआ है।अमेठी-धम्मोर रोड पर परसावा,थौरा,मुसवापुर और टिकरी वही मुंशीगंज रोड पर जंगलरामनगर,सरायखेमा वही टीकरमाफी रोड पर गुगवाज, टीकरमाफी, अयोध्यानगर ,रामगंज,भादर, कुरंग ,छीड़ा में आवारा पशुओं का जमड़ाव लगा रहता है।जिससे आये दिन घटना घटित होती रहती है। अमेठी जनपद में आवारा पशुओं से हो रही घटनाओं के आंकड़े चौकाने वाले है तो पूरे प्रदेश की हालत बेहद खराब है।महामहिम राज्यपाल आनंदी वेन जी से यह आग्रह है कि आवारा पशुओं के लिए कोई सुनिश्चित व्यवस्था करे जिससे आये दिन हो रही घटनाएं रुक सके।
इस अवसर पर भोला यादव,अरविंद यादव,वकील खान ,दिनेश मौर्य राजेश मिश्रा, रामकेवल यादव अधिवक्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।