- Advertisement -
यूपी/अमेठी-उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने शारदन बाजार में किया गोष्ठी का आयोजन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी से है जहां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले जिलाध्यक्ष अमेठी हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में जनपद के शारदन बाजार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां पर पूर्व में गठित शारदन बाजार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी दिया गया।
इसी कड़ी में व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल अमेठी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि शारदन बाजार में व्यापारी बंधुओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई व साथ ही व्यापारी बंधुओं को कोरोना से जागरूक करने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग,बार बार हाथ धोने के लिए,और जो भी कोरोना से बचने के उपाय है उनके बारे में बताया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल बाजार शारदन राजेश जायसवाल,जिला कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल,संदीप मिश्र,हिमांशु अग्रहरि,आंनद शुक्ल,जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार जायसवाल आदि शारदन बाजार के व्यापारी मौजूद रहे।