- Advertisement -

KD NEWS-उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी,12 दुकाने निलंबित एक पर एफ0आई0आर0 दर्ज

0 160

यूपी/अमेठी-उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी,12 दुकाने निलंबित एक पर एफ0आई0आर0 दर्ज

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अब तक 60 दुकानों पर की जा चुकी है छापेमारी

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर यूरिया खाद की कालाबाजारी व बढ़ते दामों की शिकायत को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रत्येक तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के द्वारा क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अब तक 60 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई है, जिसमें दिनांक 17 व 18 अगस्त को 24 दुकानों व 19 अगस्त को 36 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर 12 दुकानें निलंबित व एक के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। जिसमें सिंह खाद भंडार भीमी, पांडे ट्रेडर्स कसरवांगंज, मौर्या खाद भंडार गोरियाबाद,दीप फर्टिलाइजर अमेठी, राम नेवाज मौर्या शिवरतनगंज, कोमल फर्टिलाइजर तिलोई,किसान खाद भंडार तिलोई,पलक ट्रेडर्स शाहमऊ,मिश्रा खाद भंडार शाहमऊ, शादाब खाद भंडार डिघिया तिलोई, मुकीम खाद भंडार शाहमऊ व ओम प्रकाश एंड संस की दुकानों का निलंबन तथा साईं कृषि सेवा केंद्र जैनबगंज को महंगी यूरिया बेचने के कारण एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है।इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यूरिया किसानों को निर्धारित मूल्य पर विक्रेता द्वारा उपलब्ध कराई जाए व किसानों को यूरिया के साथ अन्य कोई उर्वरक जैसे जिंक,सल्फर आदि खरीदने के लिए बाध्य न किया जाए।

यूरिया की कालाबाजारी व यूरिया के साथ अन्य प्रोडक्ट खरीदने को बाध्य करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को यूरिया वितरण पर सतर्क दृष्टि रखने व बिक्री केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.