KD NEWS-केन्द्र सरकार की योजना eSANJEEVANI के तहत अधिक उम्र के व्यक्तियों को मिलेगा घर बैठे डॉक्टर से परामर्श
@सुलतानपुर-केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना eSANJEEVANI है, जिसमें अधिक उम्र के व्यक्तियों को सामान्य बीमारियों जैसे रक्तचाप, मधुमेह आदि के लिये नियमित दवा लेते हैं, उन्हें तुरन्त अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता है जिलाधिकारी ने अधिक जानकारी के लिए जारी कियाप्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 08 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना eSANJEEVANI है, जिसमें अधिक उम्र के व्यक्तियों को सामान्य बीमारियों जैसे रक्तचाप, मधुमेह आदि के लिये नियमित दवा लेते हैं, उन्हें तुरन्त अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता है। यद्यपि कि वे अधिक जोखिम ले रहें हैं कि स्थिति में छोटी सी भी समस्या जैसे- सिरदर्द, सर्दी होने पर वे घर पर ही रहें, अस्पताल जाने के लिये तैयार न हों। अब उनके पास eSANJEEVANI वेबसाइट है, जो आसान है। आप Google chrome के माध्यम से इस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं और निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं- मरीजों के पंजीकरण का विकल्प, अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें और वेबसाइट पर आने के लिये ओटीपी प्राप्त करें। मरीज का विवरण और जनपद दर्ज करें।
उन्होंने बताया कि अब आप ऑनलाइन डाक्टर से जुड़कर जायेंगे फिर, वीडियो के माध्यम से, आप अपनी समस्या के लिये डाक्टर से परामर्श कर सकते हैं। डाक्टर ऑनलाइन दवा लिखेंगे। आप इसे मेडिकल शॉप में दिखा सकते हैं और दवा ले सकते हैं।
यह पूरी तरह से निःशुल्क है। आप इस सेवा का उपयोग प्रतिदिन सुबह 10 बजे दोपहर 03 बजे तक कर सकते हैं, जिसमें परिवार भी शामिल है। अधिक जानकारी के लिये सरकारी वेबसाइट में esanjeevanipd.in देखें। आप Google play store से एप डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया तुरन्त ऐप इंस्टॉल करें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।