- Advertisement -

KD NEWS-गोमती मित्रों ने जगमग किया सीता कुंड धाम,दिवाली मनाएंगे हर पांच अगस्त की शाम

0 229

@सुलतानपुर-जैसा कि सभी जानते हैं सुल्तानपुर स्थित सीताकुंड धाम से प्रभु श्री राम के परिवार का अटूट नाता है,स्वयं जगत जननी मां जानकी ने सीताकुंड धाम पर निवास किया है,उनके पुत्र लव कुश ने यहीं पर अठखेलियां खेली हैं और बड़े हुए हैं और स्वयं महाराज कुश की बसाई हुई नगरी यह कुशभवनपुर है जिसके महाराजा महाराज कुश हैं,इन सभी घटनाओं के चलते गोमती मित्र मंडल ने यह निर्णय लिया कि जिस दिन श्री राम के मंदिर का शिलान्यास महोत्सव माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा होगा सीता कुंड धाम को भी उसका साक्षी बनाया जाएगा,सायंकाल ०४:०० बजे से ही पूरे धाम परिसर की रंगोली से सजावट की गई, ११०० दीपक प्रज्वलित करके सीताकुंड धाम को रोशनी से नहला दिया गया,जहां पर भी निगाह जाती थी केवल दीपक की लौ दिखाई पड़ती थी,उत्साह को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने यह निर्णय लिया कि हर ५ अगस्त को सीता कुंड धाम पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा,कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय वर्मा,संत कुमार,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक, सरिता सेठ, सोनी कसौधन,सरोज कसौधन, विकास शर्मा,दाऊजी,रामेंद्र सिंह, अनुज सिंह,विनोद सेठ,दीपक मोदनवाल,अभय,सौरभ,वासु, श्याम आदि।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.