- Advertisement -

KD NEWS-चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को मोहनगंज पुलिस ने गड़ेहरी पुल से किया गिरफ्तार,चोरों के मंसूबे पर फिरा पानी

0 216

यूपी/अमेठी-चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को मोहनगंज पुलिस ने गड़ेहरी पुल से किया गिरफ्तार,चोरों के मंसूबे पर फिरा पानी

- Advertisement -

- Advertisement -

चंदन दुबे रिपोर्ट

कहते हैं कि अगर पुलिस बल सक्रिय रहे तो संदेह नहीं है कि तमाम बड़ी-बड़ी घटनाओं को घटित होने से पहले रोका जा सकता है।कुछ इसी तरह का मामला अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना से देखने को मिला है। जहां पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव की सक्रियता के चलते एक बड़ी घटना घटने से बच गई।जी हां चोरी की योजना बना रहे टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 2 शातिर अपराधी को मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गड़ेहरी नहर के पुल के पास से रात में 11:30 बजे के लगभग एक अदद अवैध तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस, 1 अदद अवैध चाकू, दो अदद लोहे की सरिया (आला नकब) व एक चाभी का गुच्छा जिनमें विभिन्न तालों की 7 अदद चाभी मौजूद चाभियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।जिसके चलते इन शातिर अभियुक्तों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि 24 अगस्त 2020 को प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसमें एक का नाम राजकुमार उर्फ रजवल तथा दूसरे का नाम भरत पासी है।दोनों को गड़ेहरी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।दोनों की तलाशी लेने पर राजकुमार सिंह उर्फ रजवल के पास से 1 अदद देसी तमंचा और 2 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 1 लोहे की रॉड बरामद हुआ। इसी के साथ भरत पासी के पास से 1 कदम अवैध चाकू, 1 अदद लोहे की सरिया और 1 चाबी का गुच्छा बरामद हुआ।दोनों को गिरफ्तार करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इसमें भरत पासी के ऊपर पूर्व में 11 मुकदमे है तथा राजकुमार के ऊपर कुल 21 मुकदमे पूर्व में कायम है।इसमें राज कुमार सिंह उर्फ रजवल थाना मोहनगंज का टॉप टेन अपराधी भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.