- Advertisement -
@यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त 05 लोगों को 06 माह हेतु किया जिला बदर
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी अरूण कुमार ने जनपद अमेठी में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त 5 लोगों को छह माह हेतु जिला बदर किया गया है।जिनमें दीपक सिंह पुत्र स्वर्गीय मगन सिंह निवासी ग्राम खौपुर बुजुर्ग थाना संग्रामपुर,देव शंकर पुत्र राम लुटावन निवासी ग्राम कुटी मजरे मवैया रहमतगढ़ थाना बाजार शुकुल, शिव शंकर पुत्र राम लुटावन निवासी कुटी मजरे मवैया रहमतगढ़ थाना बाजार शुकुल,जहीर पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम निहालपुर थाना जगदीशपुर,कर्मजीत उर्फ जिल्लू पुत्र सत्यशरण सिंह निवासी ग्राम गाजनपुर दुवरिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को दिनांक 14 अगस्त 2020 से छह माह के लिए निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन, KDNEWS
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किये गये है।उन्होंने बताया कि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा लोकशान्ति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जायेगा जो उसके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु पुलिस को निर्देश जारी किये गये है।