- Advertisement -
यूपी/अमेठी-डीएम ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
जिलाधिकारी ने 10 दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिए निर्देश
गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ की जाएगी दण्डात्मक कार्यवाही
- Advertisement -
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने उठाया कदम
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में दिनांक 20 अगस्त से 29 अगस्त 2020 तक संयुक्त अभियान चलाकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया है कि अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, बाजारों आदि पर मास्क का प्रयोग न करने व सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों,अकारण समूह बनाकर खड़े रहने,इधर-उधर घूमने वालों के विरुद्ध तथा मास्क, सैनिटाइजर,पानी व साबुन आदि न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं,साथ ही संयुक्त अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी उपलब्ध कराएंगे।