@यूपी/अमेठी-दिल्ली में आतंकी अब्दुल युसुफ की गिरफ्तारी होने के बाद अमेठी में 42 वैरियर बनाकर चेकिंग अभियान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
देश की राजधानी नई दिल्ली में कल देर रात आईएसआईएस के आतंकवादी अब्दुल युसूफ की गिरफ्तारी के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है जिसके बाद से पूरे प्रदेश की पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है इसी के क्रम में अमेठी जनपद में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व में जिले के 42 वैरीयस पर सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है साथ ही साथ होटल ढाबा तथा सराय इत्यादि पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गस्त व चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि कल दिल्ली में आईएसआईएस का एक आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है।जिसके बाद अलर्ट जारी हुआ है उस अलर्ट के क्रम में हमने जनपद अमेठी में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है जिसमें जेड स्कीम लागू की गई है।इस समय पूरे जनपद के कुल 42 बैरियर्स पर चेकिंग हो रही है। सभी होटल ढाबे, सराय, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन इत्यादि पर चेकिंग की जा रही है और अलर्टनेस जारी है।