@यूपी/अमेठी-नई गठित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम बैठक संपन्न
Date-24/08/20
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जिला कांग्रेस की नवगठित कमेटी की पहली बैठक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में पदाधिकारियों के अभिनंदन के साथ प्रारंभ हुई।
जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि श्रम सेवा और सम्मान के साथ जन जन तक पहुंचकर कांग्रेस आगामी चुनाव में सब जगह विजय हासिल करेगी। हमारा लक्ष्य आगामी पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव में अमेठी की पांचों विधानसभा में कांग्रेस को विजय दिलाना है। इसके लिए बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर जन सेवा के माध्यम से कांग्रेस को सशक्त करेंगे।बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के प्रभारी फरहान वारसी ने कहा कि संगठन की एकता व अनुशासन सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू है जिसके माध्यम से हम कांग्रेस के लक्ष्यों को हासिल करें और एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें कांग्रेस होता मजबूत होती जाएगी।
बैठक में पांच उपाध्यक्ष को दायित्व भी दिया गया जिसमें सत्रोहन सिंह को कार्यालय प्रशासन एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी को अनुशासन एवं सामाजिक संपर्क राजीव सिंह को संगठन प्रभारी,लखन लाल वर्मा को सदस्यता और जॉइनिंग प्रभारी धर्मराज बहेलिया को किसान एवं जन शिकायत निवारण प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का वचन दिया और संकल्प लिया कि जो विश्वास राहुल गांधी,प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नई कमेटी में जताया है।उसके प्रति हम सभी विश्वास और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और सभी ने सामंजस्य पूर्ण कार्य करते हुए कांग्रेस के गौरव को वापस लाने की बात कही।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मोहम्मद इलियास,प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी, महासचिव मोहम्मद मुबीन चंदन, वीरेंद्र मिश्रा,सुनील कुमार सिंह,राकेश मिश्रा,विजय पासी,सचिव इकबाल अहमद,अनुराग सिंह,अकबर अंसारी, राजीव लोचन तिवारी,त्रिभुवन भारती, दिलीप यज्ञसैनी,फूलचंद गुप्ता,अर्जुन पासी,तुलसीराम पासी,मोहम्मद आसिफ,हीरामणि कनौजिया,सुनील सिंह,कृपा शंकर यादव,मोहम्मद ताहिर फारुकी,दुर्गेश त्रिपाठी,रामदत्त यादव,हनुमंत विश्वकर्मा,कृष्ण दत्त मिश्र, रिफाकत रसूल,धनंजय सिंह इत्यादि ने अपनी बातें रखी।