- Advertisement -

KD NEWS-नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह का खुला ऐलान,अफसर छोड़ दें जिला या वकीलो का करें सम्मान

0 292

@नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह का खुला ऐलान,अफसर छोड़ दें जिला या वकीलो का करें सम्मान
निर्वाचित महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने भी वकीलों के हित की लड़ाई में कोई कोर-कसर न छोड़ने का दिलाया विश्वास
विश्व हिन्दू परिषद-विभागाध्यक्ष काशी प्रान्त व निर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ की औपचारिकता के पहले ही वकीलो के हित व सम्मान की लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प

- Advertisement -

अध्यक्ष-महासचिव समेत अन्य पदों का भी आया परिणाम,विजयी प्रत्याशियों को वकीलों ने दी शुभकामनाएं

- Advertisement -

सुल्तानपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच अधिवक्ता संघ के चुनाव की मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के विभागाध्यक्ष अधिवक्ता नागेन्द्र कुमार सिंह अपने निकटतम उम्मीदवार को 102 मतो से एवं महासचिव पद पर राकेश श्रीवास्तव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 50 मतों से हराकर विजयी हुए। इन पदो के अलावा शेष नौ पदों का भी परिणाम सामने आया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर एवं नारेबाजी कर जीत की बधाई दी। उधर अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने शपथ की औपचारिकता पूरी होने के पहले ही सभी अधिवक्ताओं के हित में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया और अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अफसरों को अब अपनी आदत सुधार लेने या फिर जिला छोड़ देने की नसीहत दी है।
                  मालूम हो कि अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विगत जुलाई माह से ही चुनावी प्रक्रिया जारी है। जिसके मद्देनजर कुल 17 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव में हिस्सा लिया। जिसमें आडिटर पद पर सदाशिव तिवारी, सहसचिव पुस्तकालय पद पर गिरिजाशंकर तिवारी उर्फ कुशल एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर इन्द्रपाल वर्मा, तेजबहादुर सिंह, रामनिहाल सिंह, रामप्रकाश द्विवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं शेष 11 पदों के लिए 43 प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शेष रही। जिसके क्रम में विगत 28 जुलाई को मतदान की तिथि तय की गयी थी, लेकिन कोरोना की समस्या की वजह से मतदान की तिथि टल गई, जो कि हालात सामान्य होने पर 20 अगस्त के लिए नियत हुई। जिसके मद्देनजर बीते गुरूवार को इन पदो के लिए 1635 अधिवक्ताओं में से 1440 अधिवक्ताओं ने बनाए गए छह बूथों पर मतदान किया। जिसके उपरांत मतपेटिकाओं को सील कर सुरक्षित रख दिया गया। शुक्रवार को निर्धारित समय पर मतगणना की प्रक्रिया आरम्भ हुई और करीब दोपहर से ही कई पदों के चुनावी परिणाम सामने आने लगे। मतगणना की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न होने के उपरांत करीब शाम छह बजे तक आधिकारिक परिणाम सामने आए। जिसमें अध्यक्ष पद पर नागेन्द्र कुमार सिंह 543 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार द्वारिका प्रसाद द्विवेदी को 102 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए, तीसरे नम्बर पर 140 मत पाकर अयूब उल्ला खां रहे। वहीं महासचिव पद पर राकेश श्रीवास्तव ने 470 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार हेमंत कुमार मिश्रा को 50 वोटो से पराजित किया, जबकि 115 मत पाकर सर्वेश कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 454 मत पाए इंद्र कुमार शुक्ला ने अपने निकटतम उम्मीदवार राजमणि वर्मा को 26 वोटों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्र प्रताप शुक्ला ने 557 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार विजय कुमार सिंह को 192 मतों से पराजित किया। सहसचिव प्रशासन पद पर रोहित अवस्थी ने 678 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार कमलेश कुमार तिवारी को 261 मतों से हराया। वहीं सहसचिव खुर्शीद क्लब पद के उम्मीदवार अरविन्द कुमार पांडेय ने 696 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार कपूर को 309 मतों से पराजित कर सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई। ट्रेजरार पद पर कपिल पांडेय ने 650 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार संजय सिंह को हराकर विजय प्राप्त किया। वहीं चार सदस्यीय कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर राजेश कुमार द्विवेदी 559 मत, विपिन कुमार मिश्रा 520 मत, राजिक रामपाल 517 मत एवं दिनेश कुमार वर्मा 503 मत पाकर विजयी घोषित हुए। निवर्तमान अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामना दी एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग पर सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा एवं जीत का प्रमाण पत्र दिए जाने की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जाएगी। वहीं नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह ने शपथ की औपचारिकता पूरी होने के पहले ही सभी अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि वह एक-एक अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने इसी जीत के अवसर पर बातों ही बातों में ईशारा कर अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अफसरों को अपनी आदत सुधार लेने या फिर जिला छोड़ देने की चेतावनी दी है। वहीं नवनिर्वाचित महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने भी अधिवक्ता हित में हर सम्भव लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, राजकुमार सोनी,अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह,नितिन यादव समेत अन्य ने विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.