- Advertisement -
यूपी/अमेठी-रुक रुक कर हो रही बरसात से किसान का गिरा आवासीय मकान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
मौसम के अचानक बदले मिजाज के कारण रूक रूककर हो रही भारी बारिश के कारण विकासखंड भादर की ग्राम पंचायत नगरडीह (पूरे भनकर) के किसान दीपनारायण दूबे का आवासीय कच्चा मकान दोपहर में भरभराकर गिर गया।
- Advertisement -
जिसमे पता चला है कि घर में रखा अनाज एवं घरेलू सामानों का भारी नुकसान हुआ है।
पीड़ित एक साधारण किसान है और मकान गिर जाने से उसे भारी नुकसान हुआ है तथा बारिश के मौसम में मकान गिर जाने से बेघर हो गया है।
पीड़ित ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद एवं आवास दिलाए जाने की मांग की है।
KD NEWS,जय श्री राम के नारों के साथ साधु महात्मा गांवों में बांट रहे है लड्डू, जगत गुरु भी लोगों से कर रहे हैं मुलाकात