- Advertisement -

KD NEWS-लगातार खराब नेटवर्क की भेंट चढ़ा सांसद स्मृति ईरानी का चौपाल,अपनी समस्याओं को बिना बताए लौटना पड़ा वापस

0 317

यूपी/अमेठी-लगातार खराब नेटवर्क की भेंट चढ़ा सांसद स्मृति ईरानी का चौपाल,अपनी समस्याओं को बिना बताए लौटना पड़ा वापस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

लगातार जिले के ब्लाक संग्रामपुर में स्मृति ईरानी का चौपाल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।सांसद स्मृति ईरानी की चौपाल सिर्फ कागजो पर सिमट रहा है।

अमेठी लोकसभा मे गरीब जनता अपने सांसद स्मृति ईरानी से बात करने का सपना चूर होता दिखाई दे रहा है अमेठी सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र मे वहां की जनता से बात करने के लिए उनकी समस्याओं को जानने के लिए ई-चौपाल कार्यक्रम चलाया यह कार्यक्रम पूरे लोकसभा मे न्याय पंचायत स्तर पर एक ग्रामसभा का एक प्राथिमिक विद्यालय चयनित किया जाता है।जिसमे जिले के आला अधिकारियों एक सभी विभागों के अधिकारियों व सुरक्षा के बीच ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी इण्टरनेट के माध्यम से आमने सामने बात करने का माध्यम बनाया गया है।लेकिन पिछले तीन बार से ई-चौपाल इंटरनेट की कमी से फेल हो रही है।इस विफलता का कारण सर्वर न होना बताया जा रहा है।

ऐसे ही अमेठी लोकसभा के विभानसभा अमेठी के विकास खण्ड संग्रामपुर के न्याय पंचायत कसारा के प्राथिमिक विद्यालय तारापुर मे रखा गया जिसमे अमेठी उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह,क्षेत्राधिकारी पीयूषकान्त राय और खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर शशि तिवारी के देखरेख मे होना था यहां अपनी समस्या को लेकर आई महिलाए मायूस हो कर वापस चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.