- Advertisement -

KD NEWS-वांछित अभियुक्त व चेकिगं के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, कादीपुर पुलिस ने की कार्यवाही

0 169

@ सुलतानपुर,कादीपुर
(1). कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08/08/2020 को मै उ0नि0 मय कर्मचारीगण के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन व शांति व्यवस्था के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.दिनेश चन्द्र पुत्र रामधनी 2.चित्रा देवी पत्नी दिनेश चन्द्र 3.गौरव मोदनवाल पुत्र दिनेश चन्द्र नि0गण गौराबादशाहपुऱ थाना गौराबादशाहपुऱ जनपद जौनपुर को पुलिस हिरासत में समय करीब 11.00 बजे लिया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 282/2020 धारा 498 ए ,304 बी भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत है । हस्व आदेश श्रीमान क्षेत्राधिकारी के अभि0 उपरोक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता–

- Advertisement -

  1. दिनेश चन्द्र पुत्र रामधनी नि0 गौराबादशाहपुऱ थाना गौराबादशाहपुऱ जनपद जौनपुर उम्र 56 वर्ष
  2. चित्रा देवी पत्नी दिनेश चन्द्र नि0 गौराबादशाहपुऱ थाना गौराबादशाहपुऱ जनपद जौनपुर उम्र 51 वर्ष
  3. गौरव मोदनवाल पुत्र दिनेश चन्द्र नि0 गौराबादशाहपुऱ थाना गौराबादशाहपुऱ जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष

- Advertisement -

पुलिस टीम –
1.उ0नि0 सुरेन्द्र तिवारी
2.का0 अजय कुमार
3.का0 उमाकान्त
4.म0का0 अन्नू चौहान

Leave A Reply

Your email address will not be published.