KD NEWS-ASP ने राम मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम से लौटते वक्त कूरेभार थाने में किया पौधरोपण,आज के दिन को बनाया यादगार
@सुलतानपुर-अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पौधरोपण
राम मंदिर शिलान्यास के उपरांत अयोध्या ड्यूटी से लौटते समय ।
यादगार पल के लिए किया तीन पौधों को थाना परिसर में किया रोपित।
कूरेभार थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज ने किया एक साथ तीन तरह के पौध रोपण करने के साथ उसके गुणों के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया की बरगद , पीपल ,शाक्री वृक्ष कहलाता है।यह वृक्ष राम मंदिर शिलान्यास का शाक्षी होगा। इस मौके पर थाना अध्यक्ष मनवोध तिवारी कमलेश दूवे महिला दिवान राजकुमारी सिपाही जय प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।