यूपी/अमेठी-चार अंतरराज्यीय अपराधी क्लोनिंग कर फर्जी तरीके से खातों से पैसे उड़ाने पर हुए गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी पुलिस की एसओजी टीम साइबर सेल थाना गौरीगंज की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब वह अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध पकड़े चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर जनपद मुख्यालय गौरीगंज में स्थापित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के पास से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खातों से रुपए निकालने वाले चार अंतर राज्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार हुए अपराधियों के कब्जे से एक शिफ्ट डिजायर कार जिसमें चार अभियुक्त मौजूद थे तथा उनके पास से 13 अदद एटीएम कार्ड 1अदद लैपटॉप, 1 अदद एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) तथा फर्जी तरीके से निकाले गए 94 हजार रुपए नगद बरामद किया।सभी गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के खिलाफ थाना गौरीगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है।जबकि इनके तीन अन्य साथी जो लालगंज तहसील जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।फरार है अमेठी पुलिस इनकी तलाश कर रही है और शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।
दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज 27 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज देवेश कुमार सिंह की टीम तथा एसओजी प्रभारी विनोद यादव की टीम के साथ साइबर सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि उनकी टीम सर्वप्रथम भीड़भाड़ वाले एटीएम को चिन्हित करती थी।जिसके बाद एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में अक्षम व्यक्तियों जैसे महिला, बुजुर्ग, अनपढ़ आदमी को अपना शिकार बनाती थे।सबसे पहले वह उनके पास खड़े होकर मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर बड़ी चालाकी से स्कीमर डिवाइस में लगाकर स्कैन कर लेते हैं तथा उसी समय दूसरे साथी उस अन्य व्यक्ति द्वारा एटीएम का प्रयोग करते समय उपयोग में लाए गए पिनकोड को देखकर याद कर लेता था।इसके बाद उनके द्वारा अनभिज्ञ व्यक्ति को एटीएम कार्ड वापस कर वह लोग चले जाते थे।उसके अन्य साथी कहीं आस-पास चार पहिया वाहन लेकर मौजूद रहते थे जिसमें एटीएम क्लोनिंग करने के तमाम उपकरण साथ में मौजूद रहते थे।उनके द्वारा स्कैन किए गए एटीएम कार्ड के डाटा को एटीएम राइटिंग मशीन की सहायता से पुराने व चोरी किए गए एटीएम में लैपटॉप की सहायता से प्रयोग कर पूर्ण कर लिया जाता था।एटीएम क्लोनिंग के उपरांत उनके द्वारा अन्य किसी दूर दूसरे एटीएम मशीन से क्लोन किए गए एटीएम वह देखे गए पिनकोड की सहायता से रुपयों को निकाल लिया जाता था।इस प्रकार यह गैंग सीधे साधे और भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाती थी।पकड़े गए 4 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त का नाम लव कुमार उर्फ बृजेश यादव पुत्र कृष्णा यादव निवासी ग्राम सुंदरी पोस्ट जाके देहरा थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार प्रांत का निवासी है।वहीं पर दूसरा व्यक्ति आकाश तिवारी पुत्र मनु नारायण तिवारी कुंभी आइमा उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है तथा तीसरा अभियुक्त धनंजय कुमार माली पुत्र रामचंद्र माली यह गोवर्धन थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार प्रांत का रहने वाला है।वहीं पर चौथा धर्मेंद्र माली पुत्र लालचंद माली निवासी ग्राम हलवा नरहर थाना शायद राजा जनपद चंदौली का रहने वाला है।इन लोगों से पूछताछ में इनके 3 अन्य फरार साथी के भी नाम प्रकाश में आए हैं।जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं फिलहाल पुलिस इन तीनों की भी तलाश कर रही है फरार साथियों में तीनों जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं जहां पर पहला बंटी जो गांव बांसूपुर तहसील लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है।वहीं दूसरा वाला ठाकुर उर्फ अंकुर सिंह बाबू तारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है इसी के साथ इनका साथी हिमांशु सिंह भी बाबू तारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है।अमेठी पुलिस के द्वारा इन तीनों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।