KD NEWS-कूरेभार पुलिस ने कोरोना महामारी लाकडाउन के अंतर्गत दो नफ़र अभियुक्त को किया गिरफ्तार
@सुलतानपुर, थाना कूरेभार, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तलाश वांछित व्यक्ति ,स्थान व कोरोना महामारी लाकडाउन में उ0नि0 श्महेन्द्र कुमार मय हमराहियान के दिनांक 08.08.2020 को हरौरा निर्माणाधीन सिक्स लेन के पास से 02 नफर अभियुक्त 1. विक्रम प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह 2. रोहित सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह नि0गण ग्राम पीरो सरैया थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 263/20 धारा 365/506/342/392 भादवि व मु0अ0सं0 264/20 धारा 342/392/506 भादवि में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
धमकी देने वाले दबंगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर फ्लैश-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में काम कर रहे एपको इंफ्राटेक प्रा. लि. के मैनेजर और ड्राइवर को मिली थी जान से मारने की धमकी,पीरो सरैया के रहने वाले विक्रम सिंह ने 6-7साथियों के साथ मिलकर दी थी धमकी,पीरो सरैया में मैनेजर और ड्राइवर को गाड़ी रोककर असलहा लगाकर दी थी जान से मारने की धमकी,एडमिन ऑफिसर शुभम मिश्र की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस,आज कूरेभार थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने धमकी देने वाले दो दबंगो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता विक्रम प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह व रोहित सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी पिरो सरैया को हरौरा निर्माणधीन सिक्स लेन के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेजने की चल रही है तैयारी।
नाम पता अभियुक्त-
- विक्रम प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह
- रोहित सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह नि0गण ग्राम पीरो सरैया थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर । गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 महेन्द्र कुमार
- का0 बाल गोविन्द यादव
- का0 प्रदीप यादव