- Advertisement -
यूपी/अमेठी-कोरोना को हराना है तो सावधानी बरते,मनोबल न गिरने दें-सुरजीत सिंह
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
स्वास्थ्य विभाग नगर निकाय पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियो द्वारा कोरोना महामारी को लेकर आम जन की रक्षा हेतु जिस तरह से तत्पर दिखाई दिये इससे लगता है कि यह लोग आम जन मानस के रूप में किसी भगवान के रूप से कम नही हैं।जनपद की नगर पालिका गौरीगंज के अधिशाषी अधिकारी सुरजीत सिंह भी उसी का दूसरा नाम है जिन्होने कोरोना काल में अपने घर परिवार को छोड़ कर स्थानीय लोगो को बचाने के लिए निकल पड़े,और इसी बीच उन्हे कोरोना का प्रकोप भी हो गया।जनपद मुख्यालय गौरीगंज के सब्जी एवं फल विक्रेताओं की सॅम्पुलिंग से पहले लोगो में भय न व्याप्त हो इस उद्देश्य से सब लोगो के साथ अपनी भी जांच कराये, जिसमें वे कोरोना पाजिटिब पाये गयें।चिकित्सको की सलाह पर उन्हे एल वन अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया गया।सादा जीवन उच्च विचार शैली पर आधारित जिन्दगी जीने वाले सुरजीत सिंह ने अन्ततः कोरोना को मात दी।लेकिन घर परिवार न जाकर उन्होने गौरीगंज की जनता की सेवा करना मुनासिब समझा,और एक बार दोबारा कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने की कमान वापस संभाल ली है।
मूलतः गोरखपुर जनपद निवासी नगर पालिका परिषद गौरीगंज अधिशाषी अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बैठा हुआ है, यदि यह हो गया तो जीवन खत्म बल्कि ऐसा नहीं है लेकिन बेफिक्र भी नहीं होना है।इससे डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।उपचार के दौरान अपने खान-पान पर ध्यान दें।तनाव बिलकुल न लें, इससे प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ता है।शारीरिक दूरी,मास्क का उपयोग और बार-बार हाथ धोने की आदत डालना कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचने में मदद कर सकता है।