- Advertisement -

KD NEWS-कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक के लिए किये जा रहे है विशेष प्रयास-DM सी इंदुमती

0 315

@कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक के लिये विशेष प्रयास-डीएम।

कान्टैक्ट ट्रैसिंग पर विशेष जोर, तेजी से की जा रही जॉच।

- Advertisement -

- Advertisement -

कोरोना काल में जरूरतमंदों को दी जा रही मदद, प्रोटोकाल का अनुपालन कर कोरोना से बचें लोग।

       सुलतानपुर 22 अगस्त/कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के क्रम में लगातार सैम्पल टेस्ट कराने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को हर सम्भव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही जनसामान्य को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय, सभी सीएचसी व पीएचसी सहित सभी सरकारी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराने के साथ ही समय-समय पर कोविड जागरूकता बुलेटिन व हेल्प लाइन नम्बरों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मरीजों की देखभाल व कान्टैक्ट ट्रैसिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कोविड कमाण्ड सेन्टर की स्थापना कर लगातार मरीजों से फीडबैक लेने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की कान्टैक्ट ट्रैसिंग कराई जा रही है।
        जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत अब तक जिले में 25978 लोगों के सैम्पल लेकर कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें लगभग 24539 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा 1439 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त होनी शेष है। उन्होंने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 1765 कोरोना पॉजिटिव व 22774 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1351 मरीज ठीक हो गये हैं तथा 29 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। अवशेष 385 मरीज का इलाज चल रहा है। उन्हांने बताया कि जनपद में मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 2184 व्यक्तियों में से 2181 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 03 व्यक्ति शेष हैं। जनपद में 127178 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसमें से 127178 व्यक्तियों की अवधि पूर्ण हो गयी है। 
        शासन की मंशानुसार जनपद में अनलॉकडाउन-3 का पालन कराया जा रहा है। जनपद में कोरोना पाजिटिव-03 क्षेत्र को हॉट स्पाट तथा 168 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। जनपद में साफ-सफाई, स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायतवार 113 टीम, ग्राम पंचायतवार 986 तथा नगर में 56 टीमें लगायी गयी हैं। इसी प्रकार सर्विलान्स के लिये नगर में 53 तथा ग्रामीण में 1086 टीमें लगायी गयी हैं।  
       कोविड-19 से संक्रमित लोगों को भर्ती करने के दृष्टिगत जिले में 05 अस्पतालों को कोविड-19 एल-1 हास्पिटल बनाया गया, जिसमें सीएचसी कुड़वार की क्षमता 30 बेड, के0एन0आई0पी0एस0 एस0 फरीदीपुर 200 बेड, के0एन0आई0टी0 200 बेड, विश्वनाथ पी0जी0 कालेज कलान 250 बेड, रामरती पी0जी0 कालेज कटका 150 बेड को एल-1 हास्पिटल बनाया गया है। जिला पुरूष चिकित्सालय में 24 बेड को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कोविड एल-2 अस्पताल बिरसिंहपुर को 100 बेडों की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोविड पॉजिटिव आने पर मरीजों को भर्ती कराया जा सके।
        कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी तथा शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किए गए हैं और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। 
        कोविड-19 महामारी से बचाव, सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की माननीय सांसद मेनका संजय गाँधी तथा जनपद के माननीय विधायकगण द्वारा भी समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में विशेष जागरूकता व सतर्कता की जानकारी दी गई। जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही आयाजित बैठकों में समीक्षा की गई है।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में प्रवासी श्रमिकों का विशेष ध्यान दिया गया। कोरोना काल में उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा आदि योजनाओं से कार्य दिलाकर उनके लिए रोजगार सृजन का कार्य किया गया। जनपद के स्वंय सेवी संगठनों द्वारा भी इस कोरोना संकट व आपदा काल में लोगों को खादय सामग्री के साथ ही मास्क व सैनीटाइजर वितरण का भी कार्य किया गया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.